Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2020

सफलता का रहस्य { Secrets Of Success }

लाखों लोगो की मंजिल एक है और संसार कठिनाईयों एवं असंख्य बाधाओं से भरा पड़ा हैं। फिर अपनी मंजिल पर कैसे पहुंचे। अगर कोई क्रिकेट खिलाड़ी है, तो वह सुनील गावस्कर , कपिल देव ,  युवराज सिंह सचिन तेंदुलकर आदि से बढ़कर कीर्तिमान स्थापित करना चाहता है। यदि कोई गायक है , तो वह लता मंगेशकर और मोहम्मद रफी से भी बढ़कर लोकप्रियता प्राप्त करना चाहता है। अगर कोई अभिनेता है , तो वह अमिताभ बच्चन की जगह लेना चाहता है। यदि कोई धावक है , तो कार्ल लुइस से भी तेज दौड़ना चाहता है।        इस तरह के सैकड़ों अन्य क्षेत्र हैं , लेकिन किसी भी क्षेत्र में सफलता बैठे बैठाये  नहीं मिल जाती है। यह निश्चित है कि कड़ी मेहनत और लगन के बिना सफलता की उम्मीद करना पागलपन है। लेकिन इनके अलावा , कई ऐसी जरुरी चीजें हैं जिनको अपनाये  बिना हम सफलता हासिल नहीं कर सकते।    अपनी प्रतिभा को पहचाने ( Recognize Your Talent ) :   किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त करनी है तो उसके लिए पढ़ने का ढंग , खेलने , घूमने , फिरने अथवा सोने का तरीका बदलना पड़ेगा। आपको उचित वातावरण एवं उचित दोस्तों का चु...