लाखों लोगो की मंजिल एक है और संसार कठिनाईयों एवं असंख्य बाधाओं से भरा पड़ा हैं। फिर अपनी मंजिल पर कैसे पहुंचे।
अगर कोई क्रिकेट खिलाड़ी है, तो वह सुनील गावस्कर , कपिल देव , युवराज सिंह सचिन तेंदुलकर आदि से बढ़कर कीर्तिमान स्थापित करना चाहता है। यदि कोई गायक है , तो वह लता मंगेशकर और मोहम्मद रफी से भी बढ़कर लोकप्रियता प्राप्त करना चाहता है। अगर कोई अभिनेता है , तो वह अमिताभ बच्चन की जगह लेना चाहता है। यदि कोई धावक है , तो कार्ल लुइस से भी तेज दौड़ना चाहता है।
अगर कोई क्रिकेट खिलाड़ी है, तो वह सुनील गावस्कर , कपिल देव , युवराज सिंह सचिन तेंदुलकर आदि से बढ़कर कीर्तिमान स्थापित करना चाहता है। यदि कोई गायक है , तो वह लता मंगेशकर और मोहम्मद रफी से भी बढ़कर लोकप्रियता प्राप्त करना चाहता है। अगर कोई अभिनेता है , तो वह अमिताभ बच्चन की जगह लेना चाहता है। यदि कोई धावक है , तो कार्ल लुइस से भी तेज दौड़ना चाहता है।
इस तरह के सैकड़ों अन्य क्षेत्र हैं , लेकिन किसी भी क्षेत्र में सफलता बैठे बैठाये नहीं मिल जाती है। यह निश्चित है कि कड़ी मेहनत और लगन के बिना सफलता की उम्मीद करना पागलपन है। लेकिन इनके अलावा , कई ऐसी जरुरी चीजें हैं जिनको अपनाये बिना हम सफलता हासिल नहीं कर सकते।
अपनी प्रतिभा को पहचाने ( Recognize Your Talent ) :
किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त करनी है तो उसके लिए पढ़ने का ढंग , खेलने , घूमने , फिरने अथवा सोने का तरीका बदलना पड़ेगा। आपको उचित वातावरण एवं उचित दोस्तों का चुनाव करना पड़ेगा।
पर सफलता प्राप्त करने का सबसे प्रमुख राज है अपने अंदर की प्रतिभा और क्षमता को पहचान कर उसी क्षेत्र में आगे बढ़ने की कोशिश करना। यह जान लेना अत्यंत आवश्यक है की आप के अंदर कौन सी खूबी है।
पर सफलता प्राप्त करने का सबसे प्रमुख राज है अपने अंदर की प्रतिभा और क्षमता को पहचान कर उसी क्षेत्र में आगे बढ़ने की कोशिश करना। यह जान लेना अत्यंत आवश्यक है की आप के अंदर कौन सी खूबी है।
अगर आपको मालूम है कि अच्छी तरह गाना गा सकते है तो आपके लिए गायक बनना सबसे उपयुर्क्त होगा। अगर आप समझते है की आप जितना अच्छा खेल सकते है उतना अच्छा कोई दूसरा खेल नहीं सकता तो आप खेल में आगे बढ़ने की कोशिश करें।
पर ९० प्रतिशत लोग अपने क्षेत्र का चुनाव करने में चूक जाते है और इस जगह जो चूक गए समझिये वे अपने कार्य में कभी सफल नहीं हो सकते। भले ही वे उस क्षेत्र में खींचातानी कर थोड़ा बहुत आगे बढ़ जाए। पर चोटी पर कभी नहीं पहुंच सकते।
सबसे अधिक कठिनाई ज्यादातर विद्यार्थियों के लिए १० वीं कक्षा तक लगभग ८० प्रतिशत छात्र छात्राये पढाई के साथ साथ कई अन्य क्षेत्र में भी आगे रहते है।
इसी वजह से कालेज में दाखिला लेते समय वे बहुत बड़ी उलझन में फस जाते है। उनको समझ में नहीं आता की किन बिषयों को लेकर नई कक्षा में प्रवेश करें ? यहीं वह निर्णायक क्षण होता है जो उनकी सफलता के पीछे बहुत महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती हैं।
हमारे देश के अधिकतर अभिभावक अपने बेटे को इंजिनियर और बेटी को डॉक्टर बनाना चाहते है। किसी लड़की को जल्दी गणित पढ़ने की इजाजत नहीं दी जाती। अगर छात्र अपनी मनपसंद बिषयो का चयन नहीं करेगा तो उसका मन पढाई में नहीं लगेगा। उसका मन उन बिषयो को जो वह पढ़ना जो वो पसंद नहीं करता। वह कभी भी
सबसे अधिक कठिनाई ज्यादातर विद्यार्थियों के लिए १० वीं कक्षा तक लगभग ८० प्रतिशत छात्र छात्राये पढाई के साथ साथ कई अन्य क्षेत्र में भी आगे रहते है।
इसी वजह से कालेज में दाखिला लेते समय वे बहुत बड़ी उलझन में फस जाते है। उनको समझ में नहीं आता की किन बिषयों को लेकर नई कक्षा में प्रवेश करें ? यहीं वह निर्णायक क्षण होता है जो उनकी सफलता के पीछे बहुत महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती हैं।
बिषयों का चयन ( Selection of Topic ) :
हमारे देश के अधिकतर अभिभावक अपने बेटे को इंजिनियर और बेटी को डॉक्टर बनाना चाहते है। किसी लड़की को जल्दी गणित पढ़ने की इजाजत नहीं दी जाती। अगर छात्र अपनी मनपसंद बिषयो का चयन नहीं करेगा तो उसका मन पढाई में नहीं लगेगा। उसका मन उन बिषयो को जो वह पढ़ना जो वो पसंद नहीं करता। वह कभी भी
अच्छा परफॉर्मेंस नहीं कर पायेगा। और वह विचलित हो जायेगा।
Read More -
आपके सुखद भविष्य का निर्माता कौन ? Who is The Creator Of Your Happy Future ?
आशा से विश्वास कैसे प्राप्त करें { How To Gain Confidence With Hope }
कामयाबी का आक्सीजन है दृढ निश्चय { Oxygen of Success is Firm Determination }
प्रतियोगिताएं बढ़ाती हैं आत्मविश्वास | Competitions Increase Confidence
व्यक्तित्व का विकास एक कला है ! Development Of Attractive Personalities Is An Art
अच्छा दोस्त ( Good Friend ) :
अब उस क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए आपको उचित मित्रता की आवश्यकता है।दोस्त ऐसा हो जो आपको उस क्षेत्र में आपकी क्षमता से दोगुना काम करवा जाए । दोस्तों ऐसा होना चाहिए ,जो आपके काम की प्रशंसा करके प्रोत्साहित करें और कभी-कभी तथा कभी कभी आपके काम की आलोचना भी करें। ताकि आप अपने काम में सुधार करते रहें और उसमें पारंगत हो जाएं।.
ऐसे मित्रो बचें , जो आपको सदा निरुत्साहित करने के प्रयास में लगे रहते है। ऐसे मित्रो से भी ज्यादा लगाव ना रखे जो आपका कार्य देखे बगैर ही आपकी तारीफ करे। व्यर्थ की बातो में समय गवाने वाले मित्रो से दूर रहे। ऐसे मित्रो की बातो से बचने की कोशिस करे। जो सदैव आपका दिमाग ख़राब करने के फिराक में रहता हो।
सफलता प्राप्ति के लिए आपको उचित क्षेत्र एवं वातावरण चुनने की आवश्यकता है। आप जिस क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते है , उससे सम्बंधित लोगों के संपर्क में रहने की यथा संभव कोशिस करे।
आपका अधिकांश समय घर में ही गुजरता है तो आप अपने परिवार के सभी सदस्य से मैत्रीपूर्ण व्यवहार करें। उनका सहयोग मांगे। इस तरह परिवार का हर सदस्य आपको चाहेगा और आपका सहयोग देने की कोशिश करेगा।
विशेष ध्यान दे -
ऊपर दिए गए बातो का आपको तभी फायदेमंद साबित होगा जब आप इन बातों कड़ाई से पालन करेंगे :
🌻 समय के पाबन्द रहे और कभी भी व्यर्थ की बातों में समय ना गवाए।
🌻 आलस्य और लालच से दूर रहे।
🌻 अपनी रूचि और योग्यता के अनुसार एक निश्चित बिषय अथवा क्षेत्र का चुनाव कर आगे बढ़ने का प्रयत्नशील रहे।
🌻 समय के पाबन्द रहे और कभी भी व्यर्थ की बातों में समय ना गवाए।
🌻 आलस्य और लालच से दूर रहे।
🌻 अपनी रूचि और योग्यता के अनुसार एक निश्चित बिषय अथवा क्षेत्र का चुनाव कर आगे बढ़ने का प्रयत्नशील रहे।
इतना कर लेने के बाद ही आप निम्नलिखित बातों का पालन करें।
🌻 जिस बिषय को आपने चुना हैं उसमें गहराई तक जाए , उसके बारे में जीतनी ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकते है करें।
🌻 जब आपको अपने बिषय से ऊब होने लगे , तभी मन बहलाने के लिए दूसरी चीजों पर ध्यान दे।
🌻 जिस बिषय को आपने चुना है उसे सब से अधिक रुचिकर एवं उपयोगी समझे।
🌻 अपने दोस्तों का चुनाव करने में सावधानी बरते।
🌻 परिवार के सहयोग से उचित वातावरण बनाये रखने की चेष्टा करे।
🌻 परिवार के सदस्यों के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार करें।
सर्वोपरि है , लगन और मेहनत , लगन से आप जीतनी ज्यादा मेहनत करेंगे , सफलता आपके उतने ही करीब होगी।

ekadam sahi bole sir
ReplyDelete