Skip to main content

श्रेष्ठ व्यक्तित्व कैसे बनाये { How To Make A Great Personality }


अपने व्यक्तित्व निखारने के लिए अच्छी आदतों का उपयोग करें। अगर आप अपने व्यक्तित्व को श्रेष्ठ  बनाना चाहते हैं।तो आपको नीचे दिए गए कुछ बातों को ध्यान में रखना चाहिए। 

 

How To Make A Great Personality श्रेष्ठ व्यक्तित्व कैसे बनाये

25 Quotes To Make A Great Personality :

 
🌻 सबसे पहले अपने व्यक्तित्व की जांच करें , और फिर जो भी कमियाँ नजर उसे  दूर करने का प्रयास करना चाहिए।

🌻 अपना व्यक्तित्व खूबसूरत बनाये।  किसी भी प्रकार का चिड़चिड़ा स्वभाव न रखें और हमेशा खुश रहें।

🌻 सहनशील बनें और  ऐसी व्यर्थ की बातों पर ध्यान न दे  जिससे आपको गुस्सा आए।

 🌻 स्वयं को श्रेष्ठ न कहे , बल्कि ऐसा  व्यवहार करें  कि दूसरे स्वयं ही तुम्हारी प्रशंसा करे।

 🌻 सदैव साफ रहें और स्वच्छ कपड़े पहनें।

🌻 फैशन के अनुसार कपड़े पहने , लेकिन इस बात का ध्यान रखे कि आप फैशन की आड़ में अश्लीलता न दिखाएं।

🌻 सदैव आशावादी रहें, निराशावादी विचारों को अपने से दूर रखें।

🌻 बातचीत करते समय न तो अधिक तेज बोलें और न ही धीरे।

🌻 किसी से कटु न बोले और किसी के कटु बात सुनकर  क्रोधित हो ।

🌻 सदैव आत्मविश्वास बनाये रखे । किसी काम को करते समय विचलित न हों।

🌻 हमेशा बड़ों के बातों का सम्मान करें और अनुशासित रहना सीखें।

🌻 कभी किसी हँसी मत उड़ाओ और दूसरों की कमियों की बुराई न करे। बल्कि, उन्हें उचित मार्गदर्शन देने की कोशिश करें।

🌻 समय के महत्व को समझें और उसका सही उपयोग करें।

🌻 दूसरों की रुचि और सुविधा का भी ध्यान रखें, केवल अपने बारे में चिंता न करें।

🌻 अपना व्यवहार ऐसा बनाएं कि दूसरे लोग कुछ सीखें, ऐसा कोई भी न करें जिससे आपका और आपके परिवार का सिर नीचा हो।

🌻 सादगी से रहें , दूसरों की नकल करके अपना नुकसान न करें।

🌻 आपके पास जो भी है उसे पर संतोष करें , पैसे के लिए कभी भी गलत काम न करें।

🌻 किसी से ईर्ष्या न करें और सभी से हिलमिल कर और प्रेम से बात करें।

🌻 अपना व्यवहार को ऐसा बनाये जो दूसरों को अच्छा लगे और ऐसा कोई बात न करें जिसमें आपकी प्रशंसा झलकती हो।

🌻 दुसरो पर अपने व्यक्तित्व का छाप छोड़ने के लिए स्टेज शो , नाटक , वाद विवाद आदि प्रतियोगिताओं में भाग ले।

🌻 सुस्त व् आलसी न बनें। और किसी भी काम को कल के  भरोशे न छोड़े , बल्कि उसे आज ही करने की कोशिश करें।

🌻 हमेशा सत्य बोलें जहाँ तक हो सके झूठ से बचें।

🌻 दूसरे परविश्वास करें और स्वयं  को भी  इस लायक बनाएं कि दूसरे आप पर विश्वास करें।

🌻 घमंडी न  बनें। और जितना हो सके दूसरों की सहयोग करें ।

🌻 सही औरशीघ्र निर्णय लेने की क्षमता रखें।

🌻 संकोच , भय , शर्म , घबराहट , भावुकता और हीनता जैसे अवगुणों को अपने से दूर रखें।

🌻 उदारता , क्षमा , त्याग , नम्रता और सद्गुणों को अपनायें जो की व्यक्ति के व्यक्तित्व को श्रेष्ठ बनाते हैं।

🌻 दांतों से नाख़ून कुतरना , दांतों को कुरेदना, बार-बार नाक खुजाना या फिर आंखे मटका मटका के बाते करना आदि  गंदी आदतों का हमेशा  त्याग करें। 



Read More -





Comments