कामयाबी हासिल करने की चाह किसको नहीं होती ? अपने अपने दायरे में इसके लिए सभी प्रयत्न करते रहते है। लेकिन कामयाबी सबको नहीं मिलती है , ऐसा क्यों ?
जिन लोगो को कामयाबी नहीं मिलती उसके पीछे जरूर कुछ खामी होती होगी। आमतौर पर आजकल उस खामी को पूर्ति धन से ही करने के प्रति लोगो में अधिक विश्वास पैदा हो गया है। जैसे रोगी का ठीकठाक इलाज करने की दिशा में ऊँचा डॉक्टर और कीमती दवाइयां कब तक कारगर होंगे। इस बिषय में सभी लोग समझते है। फिर भी परहेज के बजाय रोगी चाट पकौड़ी के लिए मन भटकाता रहे तो अच्छा से अच्छा डॉक्टर भी नाकाम हो जायेगा।
इसी प्रकार अच्छी पढाई के लिए अच्छी ट्यूशन और कुंजियों का प्रबंध ही किसी छात्र को प्रथम श्रेणी में नहीं ला सकते। प्रथम श्रेणी के अंक पाने के लिए ट्यूशन और किताबो के अलावा अनेक बाते ऐसी है ।
इसी प्रकार अच्छी पढाई के लिए हर बिषय की ट्यूशन और कुंजियों का प्रबंध श्रेणी में नहीं ला सकते। प्रथम श्रेणीं के अंक पाने के लिए ट्यूशन के अलावा अनेक बाते ऐसी है जिनके अभाव में छात्र अपने स्थान पर ही कदमताल करता रहेगा। मगर वह आगे नहीं बढ़ पायेगा।
जो छात्र आगे बढ़ने की धुन बना लेते है उन्हें पढाई के साथ साथ कुछ अन्य बातो पर भी ध्यान देना चाहिए। इन बातो का नीव आत्मविश्वास और एकाग्रता की खुशबू से भरी जानी चाहिए। आत्मविश्वाश के गुण से अपने आप को कैसे सजाये ? एकाग्रता कैसे हासिल करे।
आत्मविश्वास के लिए ( For Confidence ) :
आत्मविश्वास की पुल कोई एक दिन में तो बन कर तैयार नहीं होता। आत्मविश्वास बनाने वाले का कच्चा सामान हमारे रोज मर्रा के जीवन से मिल सकता है। हो सकता है , कभी आप के हाथ से दूध का भरा हुआ कांच का गिलास गिर पड़ा हो , आप उस दिन से मान बैठे की आप से कांच का गिलास टूट सकता है। अतः आप स्टील के गिलास में दूध पीना शुरू कर देते है। इस छोटी सी गलती ने आपके आत्मविश्वास को चौपट कर दिया।
वैसे आप दिन भर का प्रत्येक काम अपनी सूझबूझ से अच्छे से अच्छा करना चाहते है। मगर कभी कभी काम बिगड़ जाता है। अगर सब्जी काटने से चाकू लग जाये तो क्या चाकू नहीं छूना चाहिए ? आप उस वक्त ध्यान पूर्वक सोचेंगे तो समझ जायेगा की एकाग्रता से चाकू का उपयोग नहीं करने से उंगली को चाकू लग गया
जैसे सेल के आभाव में टार्च में प्रकाश नहीं आ सकता , वैसे ही एकग्रता के आभाव में आप सुई में डोरा नहीं डाल सकते।
कामयाबी का सेहरा बांधने के लिए हसने वालों को सहन करना पड़ेगा। उनकी हंसी को नजर अंदाज करना पड़ेगा। कौन कवि ऐसा होगा जिसकी प्रारम्भिक रचनाओं पर उसका मजाक ना उड़ाया गया हो। मगर निरंतर काम सृजन करते रहने की वजह से अंततः वह सफल कवी बन जाता है।
आप सफल होने के लिए पहली सीढ़ी पर जमकर कदम रखिये , उत्साहवर्धन करने वाले को आप अपना साथी बनाइये , कामयाबी आपके चरणों को छू लेगी। आपकी तीव्र इच्छा शक्ति आपको आगे निरंतर आगे बढ़ाएगी। तीव्र इच्छाशक्ति प्राप्त करने का समर्पित भाव होना चाहिए। कामयाबी कोई आसमान से टपकने वाली स्वाति की बून्द नहीं है। कामयाबी किसी के पक्ष में निर्भर नहीं करती।
Read More -
आत्मविश्वास पाने की महत्वपूर्ण कड़ी है अनुशासन | Discipline is The Important Link To Gain Confidence
आपके सुखद भविष्य का निर्माता कौन ? Who is The Creator Of Your Happy Future ?
आशा से विश्वास कैसे प्राप्त करें { How To Gain Confidence With Hope }
कामयाबी का आक्सीजन है दृढ निश्चय { Oxygen of Success is Firm Determination }
प्रतियोगिताएं बढ़ाती हैं आत्मविश्वास | Competitions Increase Confidence
व्यक्तित्व का विकास एक कला है ! Development Of Attractive Personalities Is An Art
व्यक्तित्व का विकास { Personality Development }
श्रेष्ठ व्यक्तित्व कैसे बनाये { How To Make A Great Personality }
आपको अपने लक्ष्य की ओर दौड़ते देख आप हँसने वालो की नजरें नीची हो जाएगी। ऐसे वक्त भी आप उनकी ओर देखने में समय न गवाईये और पुरे उत्साह से लक्ष्य की ओर दौड़िये। आपके उत्साह और टॉनिक आपको बिना थके काम करने की लिए ललायित करते रहेंगे।
कुछ समय बाद आप स्वयं अपनी बेहद सफलता को देख कर आश्चर्य करेंगे। उस दिन आपके सिर पर कामयाबी का सेहरा बंधा देख कर सब लोग चकित रह जायेंगे। और कहेंगे की कामयाबी को तूने मुठ्ठी में कैद कर ही ली।
Comments
Post a Comment