Skip to main content

प्रतियोगिताएं बढ़ाती हैं आत्मविश्वास | Competitions Increase Confidence

छोटीबड़ी प्रतियोगिताएं में भागीदारी लाभदायक है , आत्मविश्वास आपको लक्ष्य तक ले जाएगा | 


मनीष 11 वीं  कक्षा में पढ़ता है | पढ़ाईलिखाई में तेज होने के साथसाथ उस के काफी आत्मविश्वाश भी है | इस का  एकमात्र  कारण सिर्फ यह है की वह हमेश छोटीबड़ी प्रतियोगिताएं में भाग लेता रहता है |  स्कूल की हर योगिताएं में तो वह भाग लेता ही है साथ ही वह रेडियो ,टीवी या पत्रपत्रिकाओं की प्रतियोगिताओं में भी हमेशा हिस्स्सा लेता रहता है | मनीष  का कहना है की वह इनाम पाने की लालच में किसी प्रतियोगिता में भाग नहीं लेता है | वह तो सिर्फ अपनी योग्यता और काबिलियत को परखने के लिए तथा अपना सामान्य ज्ञान बढ़ाने के लिए हर प्रकार की प्रतियोगिता में बजाग लेता रहता है| उस का एक दोस्त है रजत , जो इन छोटीमोटी प्रतियोगिताओं को कोई महत्व नहीं देता | उस का कहना है कि इन सब में सिर्फ समय बरबाद होता है ,जब की रजत ताश  खेलने में या दोस्तों के साथ गप्पें हांक कर समय बर्बाद करने को बुरा नहीं समझता | 


प्रतियोगिताएं बढ़ाती हैं आत्मविश्वास   Competitions Increase Confidence


12वीं  कक्षा में पढ़ने वाली आभा का कहना है कि मैं प्रतियोगिताओं में हिस्सा इनाम पाने के लिए नहीं लेती | आभा के भाई समीर का कहना है कि पत्रपत्रिकाओं में दिए  जाने वाले ,पचास सौ रुपये की इनाम वाली प्रतियोगिताओं में भाग ले कर क्या  होगा? उस से ज्यादा जेब खर्च तो हमारे मातापिता हमें हर महीनें दे देते है। कुछ बच्चे ऐसे भी है जो सिर्फ संकोच के कारण प्रतियोगिताओं में हिस्सा नहीं ले पाते हैं  लेकिन सच बात यह है कि आज हर बच्चे को हर प्रकार की छोटीबड़ी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेते रहना चाहिए | जब  बच्चे छोटी उम्र से ही हर छोटीबड़ी प्रतोयोगितयों में भाग लेना शुरू कर देते हैं | उन्हें भविष्य में कैरियर बनाने के लिए बड़ीबड़ी प्रतियोगिताओं में भाग लेते शुरू कर देते हैं , उन्हें भविष्य में कैरियर बनाने के लिए बड़ीबड़ी प्रतियोगिताओं में भाग लेते भय नहीं लगता है क्योंकि उन में आत्मविश्वास आ जाता हैं । 


आज जब भी हमें कैरियर बनाने के लिए कितनी ही प्रतियोगिताएं देनी पड़ती है , तो क्यों न हम भविष्य में कैरियर बनाने के लिए छोटी छोटी प्रतियोगिताओं  में छोटी उम्र से भाग लेकर अपने अंदर आत्मविश्वास पैदा करे। 


अगर इस प्रकार की प्रतियोगिता में इनाम दिया जाता है तो इसका मतलब यह नहीं है की यह प्रतियोगियों के लालच के लिया दिया जाता है। इनाम तो सिर्फ प्रतियोगियों के हौसले को बढ़ाने के लिए दिया जाता है। 


यदि आप भी जीवन में सफल होने के लिए बड़ी बड़ी प्रतियोगिताओ में भाग लेना चाहते है तो आज से ही यानी की छोटी उम्र से ही छोटी छोटी प्रतियोगिता में भाग लेना शुरू कर दे ताकि आप पुरे आत्मविश्वास के साथ अपनी योग्यता और काबिलियत का सही और सुनियोजित ढंग से इस्तेमाल कर सके। 



Read More -







Comments